शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर गढ़वा :– पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता अधिकार मंच का जागरूकता रथ मंगलवार को श्री बंशीधर नगर पहुंचा। यह रथ श्री बंशीधर नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर नुक्कड़ सभा आयोजित कर ओबीसी समाज को एकजुट करने एवं अधिकारों को लेकर बिगुल फूंक दिया है। नुक्कड़ सभा के दौरान वक्ताओं ने झारखंड में ओबीसी समुदाय की हकमारी के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिसकी सबसे अधिक आबादी है उसकी ही लोकतंत्र में हकमारी की जा रही है।
नुक्कड़ सभा के दौरान आसपास के बड़ी संख्या में लोग वक्ताओं के भूषण को सुन रहे थे। अनुमंडल मुख्यालय में भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप, जंगीपुर स्थित ब्लॉक मोड़ के समीप, धुरकी मोड़, हेन्हो मोड़ आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए संयोजक मंडल ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि कुल मतदाताओं में अकेले 40% वाटर ओबीसी समुदाय से आते हैं। अगर यह वर्ग एकजुट होकर वोटिंग करें तो अपनी मर्जी की सरकार बन सकता है लेकिन भाजपा धर्म का अफीम खिलाकर अपना हित साध रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान में जो हक और अधिकार ओबीसी को मिला है उसे भी छीना जा रहा है। ऐसे में वक्त आ गया है कि ओबीसी समाज के लोग एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई तेज करें। ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि ओबीसी समाज को अपना हक एवं अधिकार पाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।
आज हम सब ओबीसी भाइयों जो राजनीतिक शैक्षणिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें मंच के माध्यम से एकत्रित एवं जागृत किया जा रहा है। ओबीसी पिछड़ा वर्ग अधिकार मंच का एक उद्देश्य है कि पिछड़ा वर्ग को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि ओबीसी अधिकारों की बात करने वाली पार्टी का समर्थन किया जाएगा,नहीं तो नोट पर वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 11 फरवरी को पलामू प्रमंडल में आयोजित ओबीसी अधिकार महासम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन पलामू प्रमंडल के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
ओबीसी समाज को अपना हक एवं अधिकार पाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा:- गोरखनाथ
संयोजक मंडल गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि ओबीसी के अधिकारों के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। सत्ता में भागीदारी के लिए हमारा प्रयास है। राजनीतिक पार्टियों को हमारे एजेंडे का समर्थन देना होगा। हमारी बात नहीं सुनने पर मंच ओबीसी से आने वाले साथी को चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक ओबीसी समाज को एक साजिश के तहत आरक्षण समाप्त कर दिया गया सरकार केवल वोट बैंक के रूप में ओबीसी समाज को उपयोग कर ती है। श्री चौधरी ने कहा कि ओबीसी के हक और अधिकार के लिए कोई विधायक सदन में आवाज नहीं उठाती है। यह हमारे समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है। श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड में ओबीसी मोर्चा को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा। इसके लिए अन्य पिछड़ी जातियों को मोर्चा से जोड़कर उसके हक-अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी।
