ओबीसी अधिकारों की बात करने वाली पार्टी का करेंगे समर्थन, ओबीसी अधिकार मंच का ऐलान; नहीं तो नोटा पर डालेंगे वोट : ब्रह्मदेव प्रसाद

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर गढ़वा :– पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता अधिकार मंच का जागरूकता रथ मंगलवार को श्री बंशीधर नगर पहुंचा। यह रथ श्री बंशीधर नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर नुक्कड़ सभा आयोजित कर ओबीसी समाज को एकजुट करने एवं अधिकारों को लेकर बिगुल फूंक दिया है। नुक्कड़ सभा के दौरान वक्ताओं ने झारखंड में ओबीसी समुदाय की हकमारी के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिसकी सबसे अधिक आबादी है उसकी ही लोकतंत्र में हकमारी की जा रही है।

नुक्कड़ सभा के दौरान आसपास के बड़ी संख्या में लोग वक्ताओं के भूषण को सुन रहे थे। अनुमंडल मुख्यालय में भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप, जंगीपुर स्थित ब्लॉक मोड़ के समीप, धुरकी मोड़, हेन्हो मोड़ आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए संयोजक मंडल ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि कुल मतदाताओं में अकेले 40% वाटर ओबीसी समुदाय से आते हैं। अगर यह वर्ग एकजुट होकर वोटिंग करें तो अपनी मर्जी की सरकार बन सकता है लेकिन भाजपा धर्म का अफीम खिलाकर अपना हित साध रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान में जो हक और अधिकार ओबीसी को मिला है उसे भी छीना जा रहा है। ऐसे में वक्त आ गया है कि ओबीसी समाज के लोग एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई तेज करें। ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि ओबीसी समाज को अपना हक एवं अधिकार पाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।

आज हम सब ओबीसी भाइयों जो राजनीतिक शैक्षणिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें मंच के माध्यम से एकत्रित एवं जागृत किया जा रहा है। ओबीसी पिछड़ा वर्ग अधिकार मंच का एक उद्देश्य है कि पिछड़ा वर्ग को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि ओबीसी अधिकारों की बात करने वाली पार्टी का समर्थन किया जाएगा,नहीं तो नोट पर वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 11 फरवरी को पलामू प्रमंडल में आयोजित ओबीसी अधिकार महासम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन पलामू प्रमंडल के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

ओबीसी समाज को अपना हक एवं अधिकार पाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा:- गोरखनाथ

संयोजक मंडल गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि ओबीसी के अधिकारों के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। सत्ता में भागीदारी के लिए हमारा प्रयास है। राजनीतिक पार्टियों को हमारे एजेंडे का समर्थन देना होगा। हमारी बात नहीं सुनने पर मंच ओबीसी से आने वाले साथी को चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक ओबीसी समाज को एक साजिश के तहत आरक्षण समाप्त कर दिया गया सरकार केवल वोट बैंक के रूप में ओबीसी समाज को उपयोग कर ती है। श्री चौधरी ने कहा कि ओबीसी के हक और अधिकार के लिए कोई विधायक सदन में आवाज नहीं उठाती है। यह हमारे समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है। श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड में ओबीसी मोर्चा को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा। इसके लिए अन्य पिछड़ी जातियों को मोर्चा से जोड़कर उसके हक-अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी।

अजय वर्मा ने कहा कि भारत के अंदर सबसे बड़ी जनसंख्या ओबीसी समाज की है, लेकिन हमें हमारी हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि सामंती विचार का धारा खत्म होगा तथा ओबीसी भाइयों का हक अधिकार मिलेगा। ओबीसी समाज के लोगों को आज तक अपने सामंतवादियों ताकत के आधार पर गुलामी के जंजीरों में रखा था लेकिन आज ओबीसी समाज के भाइयों बहनों को जागने की जरूरत है। कहा कि इस देश के अंदर हमारा हक अधिकार का हिस्सा कोई और खा रहा है।हमें जागना होगा और हमारे हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करना होगा। मंडल कमीशन की बात करते हुए उन्होंने कहा हमें देश के अंदर 27 प्रतिशत आरक्षण हर स्तर पर चाहिए। वर्तमान सरकार और पिछली सरकार हमारा सिर्फ उपयोग किया है। ओबीसी समाज के हित में जनसंख्या की दृष्टि से हमें हमारा हक नहीं मिल पाया न किसी सरकार ने हमारे हक के लिए ध्यान नहीं दिया है। जब तक हमें हमारी हिस्सेदारी नहीं मिल जाती हम संघर्ष करते रहेंगे।

मौके पर सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, विजय चंद्रवंशी,प्रहलाद चौधरी, शशि चौधरी, विमलेश गुप्ता, राजू विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी सफलता: 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार
02:16
Video thumbnail
फ्लाइट में महिला ने उतार दिए सारे कपड़े, न्यूड होकर किया हंगामा
01:01
Video thumbnail
पत्नी कल्पना संग पहुंचे सीएम हेमंत,कदमा जाहेरथान में पूजा, प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की
00:59
Video thumbnail
सदन में मोबाइल नियमों की अनदेखी! BJP विधायक रागिनी सिंह पर भड़के स्पीकर और मंत्री इरफान
03:21
Video thumbnail
विधानसभा में उपहार संस्कृति पर रोक लगे – विधायक जयराम महतो करेंगे स्पीकर को पत्र
01:46
Video thumbnail
महिला दिवस के उपलक्ष में लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड ने सेप्टी किट किया वितरित
00:50
Video thumbnail
हर महिला को खुद पर आत्मविश्वास होना चाहिए तभी कुछ बड़ा कर सकती है - नगर परिषद अध्यक्ष।
01:37
Video thumbnail
गढ़वा में दिनदहाड़े फायरिंग, योगेंद्र प्रसाद को मारी गोली
02:45
Video thumbnail
पालकोट में तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाफलग्रस्त, एक व्यक्ति की मौ*त।
00:34
Video thumbnail
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लाहौर में भगवान राम के बेटे 'लव' की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
01:28
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles