---Advertisement---

गढ़वा: चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान का शुभारंभ

On: May 28, 2025 2:36 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर आज 28 मई 2025 को चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो चरण VI कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल, गढ़वा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय से जूम VC के माध्यम से किया गया।

आयोजित VC में सभी सहायक अभियंता, जिला समन्वयक, कनीय अभियंता, सभी मास्टर जलसहिया, जलसहिया एवं अन्य शामिल थें। कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह के द्वारा सभी जलसहियाओं को माहवारी स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामस्तर पर तिथि वार आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों की जानकारी दी गयी। सभी जलसहियाओं को इस कार्यक्रम के दौरान माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु ग्राम/विद्यालय/आंगनबाड़ी स्तर पर भस्मक निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया। तदनोपरांत सभी प्रतिभागियों को माहवारी स्वच्छता शपथ दिलाते हुए, रेड डॉट चैलेंज कार्यक्रम किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को ग्राम स्तर पर आयोजित किये जानेवाले सभी गतिविधियों से सम्बंधित फोटो/वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now