झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। शहर के थाना गेट के सामने स्थित कृष सोलर हाउस इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रविवार की शाम करीब 8:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
बताया गया कि दुकान मालिक उमाकांत अग्रहरि उर्फ गुड्डू रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान अचानक दुकान के भीतर शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना थाना को दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार दमकल वाहन के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद दुकान मालिक को दूरभाष पर सूचना दी गई। जब तक दुकान मालिक मौके पर पहुंचे, तब तक आग पूरी तरह नियंत्रित की जा चुकी थी। आग बुझने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि दुकान में रखे कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम ने त्वरित कार्रवाई की, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका। यह दुकान थाना के समीप होने के कारण समय रहते नियंत्रण संभव हो पाया। आम लोगों से अपील है कि वे इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जहां एक ओर बड़ी दुर्घटना टल गई, वहीं स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की तत्परता की सराहना की।














