झारखंड वार्ता न्यूज
पलामू:- सीआईसी सेक्शन के लातेहार व बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार की रात संबलपुर टाटानगर से जम्मू तवी जा रही 18309 मुरी एक्सप्रेस के एस 9 कोच में 8 से 10 अज्ञात अपराध कर्मियों ने हथियार के बल पर जमकर लूटपाट मचाई है। अपराधियों ने के दहशत फैलाने लिए हवा में 5 से 6 चक्र फायर भी किया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बरवाडीह स्टेशन से पहले चेन पुलिंग का ट्रेन से उतर कर भाग गए।

स्टेशन अधिकारियों के अनुसार सभी अपराधी लातेहार स्टेशन से ही ट्रेन में सवार हुए थे। लातेहार से ट्रेन के खुलते ही इनमें से अलग-अलग अच्छा में बढ़कर अपराधियों ने एस 8 एवं इस 10 को जोड़ने वाली इंटरकनेक्ट स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया। इस बीच उनमें से एक दूसरे गुट ने हवा में फायर कर यात्रियों से लूटपाट कर दी ।बताया जाता है कि विरोध करने पर लाठी डंडे से मार कर कब से कम 8 यात्रियों घायल कर दिया गया है।


इनमें से तीन को सर पर चोट आई है जानकारी के अनुसार रात करीब 12:45 में इस ट्रेन को डाल्टनगंज स्टेशन लाया गया । यहां यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। बताया जाता है कि अपराधियों ने एक-एक कर सभी यात्रियों को आराम से लूटपाट की है इनमें से बहुत से यात्रियों का मोबाइल फोन नगद और कीमती सामान भी लूट लिया गया है। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
