---Advertisement---

गायत्री परिवार के भाई-बहनों ने सामुहिक रक्षा बंधन मनाया

On: August 24, 2024 3:00 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में गायत्री परिवार प्रज्ञा महिला मंडल एवम नवयुग दल युवा मंडल द्वारा भाई बहन का अटूट स्नेह एवम दुलार से भरा रक्षा बंधन का पावन पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया।


रक्षा बंधन से पुर्व उपस्थित भाई बहनों ने परम पूज्य गुरुदेव वंदनिया माता जी एवम वेदमाता ,देवमाता विश्वमता मां गायत्री के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात भाई बहनों के परिवार में सुख ,शांति ,समृद्धि बना रहे इस भावना के साथ गायत्री महामंत्र का सामूहिक जप किया ।

इस अवसर पर मंच संचालन का दायित्व बहन श्रीमती रूबी शर्मा ने निभाया। भाई श्री आर .पी.शर्मा जी ने रक्षा बंधन के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके ऐतिहासिक एवम वर्तमान परिपेक्ष्य पर विस्तार से प्रकाश डाला । फिर बहन श्रीमती रेखा शर्मा ,मंजू मोदी भाई श्री गुरुदेव महतो ,श्री मुन्ना पांडे जी ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए आशीर्वचन प्रदान किए ।

तत्पश्चात बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर तथा मिठाई खिलाकर उनके उन्नत जीवन एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। भाइयों ने भी बड़ी बहनों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया तथा छोटी बहनों को उनके उन्नत एवम खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिए ।इस अवसर पर भाइयों ने बहनों को सस्नेह भेंट स्वरूप उपहार भी प्रदान किए ।

इस अवसर पर प्रज्ञा महिला मंडल के बहनों के तरफ से सुस्वादु भोजन प्रसाद की भी बैबस्था की गई थी । अंत में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय जी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किए । नवयुग दल युवा मंडल के संयोजक मंडल ने भी इस अवसर पर भाई बहनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए सबका आभार प्रकट किए ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now