गायत्री परिवार के भाई-बहनों ने सामुहिक रक्षा बंधन मनाया
रक्षा बंधन से पुर्व उपस्थित भाई बहनों ने परम पूज्य गुरुदेव वंदनिया माता जी एवम वेदमाता ,देवमाता विश्वमता मां गायत्री के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात भाई बहनों के परिवार में सुख ,शांति ,समृद्धि बना रहे इस भावना के साथ गायत्री महामंत्र का सामूहिक जप किया ।
इस अवसर पर मंच संचालन का दायित्व बहन श्रीमती रूबी शर्मा ने निभाया। भाई श्री आर .पी.शर्मा जी ने रक्षा बंधन के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके ऐतिहासिक एवम वर्तमान परिपेक्ष्य पर विस्तार से प्रकाश डाला । फिर बहन श्रीमती रेखा शर्मा ,मंजू मोदी भाई श्री गुरुदेव महतो ,श्री मुन्ना पांडे जी ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए आशीर्वचन प्रदान किए ।
तत्पश्चात बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर तथा मिठाई खिलाकर उनके उन्नत जीवन एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। भाइयों ने भी बड़ी बहनों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया तथा छोटी बहनों को उनके उन्नत एवम खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिए ।इस अवसर पर भाइयों ने बहनों को सस्नेह भेंट स्वरूप उपहार भी प्रदान किए ।
- Advertisement -