नई दिल्ली: शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद बीआरएस नेता के कविता को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने के. कविता को जमानत दे दी है। फिलहाल के कविता दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता को जमानत देते हुए अपना पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने उन्हें सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में तुरंत जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया है।