रांची: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सोमवार को देश का पहला इंटेलिजेंट स्वदेशी 4G नेटवर्क लॉन्च कर दिया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) और तेजस नेटवर्क्स के साथ मिलकर तैयार किया गया यह स्टैक पूरी तरह भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है। इसके जरिए बीएसएनएल 26,700 और गांवों को जोड़ेगा।
भारत अब दुनिया का पांचवां ऐसा देश बन गया है, जिसने 4जी और उससे आगे की पीढ़ी के लिए पूरी तरह आत्मनिर्भर दूरसंचार प्रौद्योगिकी स्टैक तैयार किया है। दो वर्षों में मिशन मोड पर पूरा हुआ यह रोलआउट बीएसएनएल के मौजूदा 2जी/3जी नेटवर्क के साथ पूरी तरह एकीकृत है। इससे ग्रामीण और शहरी इलाकों में ऑनलाइन शिक्षा, टेलीमेडिसिन, ई-गवर्नेंस और नागरिक सेवाओं की समान पहुंच सुनिश्चित होगी।
बीएसएनएल के सीएमडी ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा, ‘आज हम राष्ट्रीय गौरव की ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं। टीसीएस, सी-डॉट और तेजस नेटवर्क्स के सहयोग से तैयार हमारा ‘मेड इन इंडिया’ 4जी नेटवर्क हर नागरिक तक डिजिटल लाभ पहुंचाएगा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।’
बीएसएनएल के निदेशक (कंज्यूमर मोबिलिटी) संदीप गोविल ने कहा, ‘ग्राहक अब पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित नए कनेक्टिविटी मानक का अनुभव करेंगे। यह तकनीक उत्कृष्टता और विस्तार क्षमता को ध्यान में रखकर बनाई गई है और 5जी समेत भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार है।’
तेजस नेटवर्क्स के अध्यक्ष और टीसीएस के टेलीकॉम स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के सलाहकार एन. गणपति सुब्रमण्यम ने कहा, ‘हमें गर्व है कि हमने भारत को उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल कर दिया है, जिनके पास सॉफ्टवेयर-अपग्रेडेबल और विश्वसनीय टेलीकॉम स्टैक है। यह तैनाती ऐतिहासिक है और भारत की डिजिटल आकांक्षाओं को मजबूत करेगी।’