गढ़वा: बसपा का गढ़वा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता समीक्षा बैठक 29 जुलाई (सोमवार) को शहर के नवादा मोड स्थित उत्सव गार्डेन में 11 बजे से होगा। इसकी जानकारी बसपा के विधानसभा प्रभारी सह विधानसभा प्रत्याशी अजय चौधरी उर्फ अजय मेटल ने दिया।
उन्होंने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री यूपी सह केंद्रीय राज्य प्रभारी गयाचरण दिनकर ,रामबाबू चिरगाईया व विशिष्ट अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता व प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह होंगे। उन्होंने विधानसभा के सभी प्रखंडों के सेक्टर पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता को बैठक में शामिल होने का अपील किया है।