मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव प्रखंड कार्यालय के समक्ष बसपा द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बसपा नेता राजन मेहता एवं विशिष्ट अतिथि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गीता मेहता सहित अन्य कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. सभा के अंत में नगर पंचायत में पीएम आवास की राशि एवं वृद्धापेंशन की राशि का अविलम्ब भुगतान करने,खजूरी जलाशय योजना के डूब क्षेत्र में पड़ने वाली भूमि का चार गुना मुआवजा किसानों को दिलाने, नगर पालिका क्षेत्र में जर्जर पोल तार हटाते हुए लोगों को बांस बल्ली पर ले जा रहे तार के स्थान पर पोल लगाने, नल जल योजना के अधूरे पड़े कार्य को पूरा कराने सहित 11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ एवं कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त को भेजा गया.
मौके पर प्रमोद कुमार रवि, सुरेस्वर रवि, धर्मेंद्र ठाकुर, गिरीश पांडेय, सुनेस्वर राम, सुबोध पाल, सत्येन्द्र सिंह, मान कुँवर देवी, शांति देवी, कलावती देवी, रेशमी देवी, सुरती देवी, एवं उर्मिला देवी उपस्थित थीं.