---Advertisement---

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के दो कमेटी मेंबरों के चुनाव के लिए बिगुल बजा,6 ने नामांकन पत्र खरीदा

On: June 18, 2024 9:18 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन जमशेदपुर के दो कमेटी मेंबरों के सेवानिवृत होने से खाली हुए पदों को भरने के लिए चुनावी तैयारी शुरू है। इसी बीच में चुनाव समिति के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को नामांकन पत्र वितरण किया गया। कुल 6 लोगों ने इसके लिए नामांकन पत्र खरीदा है।

चुनावी कार्यालय ओल्ड कैंटीन टाटा मोटर्स प्रांगण में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन पत्र वितरण की सारी प्रक्रिया पूरी की गई।दोनों क्षेत्रों से कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया।एचबीटीएल क्षेत्र से कुल चार प्रत्याशियों ने एक पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन पत्र खरीदने वालों में संतोष कुमार, रऊफ खान, बी के महतो, उपेंद्र कुमार शामिल है।

वहीं प्लांट 3 बी आई डब्ल्यू क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा, जिसम देवाशीष सतपति और सुनील सिंह शामिल है। इस तरह से कुल दो पदों के लिए छः प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. आपको बता दें कि इसका चुनाव 21 जून को होगा।इसको लेकर भी तैयारी चल रही है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now