ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: आदित्यपुर और बागबेड़ा में स्टेशन विकास और विस्तारीकरण को लेकर रेलवे की ओर से की गई कार्रवाई से कई लोग बेघर हो गए। इस दौरान ट्रैक के पास रेलवे की जमीन पर बसे 56 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमणकारियों को जमीन के कागजात प्रस्तुत करने और अतिक्रमण स्वत: हटा लेने के लिए रेलवे ने चार बार नोटिस दिया था।

बता दें कि कैरेज एंड वैगन विभाग की वर्कशॉप बनाने के लिए उक्त जमीन का चयन हुआ है। ऐसा नहीं करने पर रेलवे ने बुलडोजर ऐक्शन ले लिया। कई लोगों ने स्वत: अपने घर खाली कर दिए थे, इस कारण रेल पुलिस को मशक्कत नहीं करनी पड़ी। अभियान में रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी एवं आरपीएफ जवान शामिल थे।