---Advertisement---

शनिवार को लगी गोली सोमवार को हार गए जिंदगी की जंग… कोयला व्यापारी राजेंद्र प्रसाद साहू की गोली मारकर हत्या, सड़कों पर उतरे समर्थक, चक्का जाम….

On: August 14, 2023 10:31 AM
---Advertisement---

झारखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपराधियों के बढ़ते मनोबल की बानगी शनिवार को झारखंड के लातेहार जिला के बालूमाथ में देखने को मिली. यहां झारिवा में बेखौफ बाइक सवार दो अपराधियों ने कोयला व्यापारी और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू को गोली मार दी, जिनका आज रांची के अस्पताल में निधन हो गया.

वहीं, बीजेपी नेता की मौत की सूचना मिलते ही आज समर्थक सड़क पर उतर आए और हंगामा करने लगे. वहीं, घटना के विरोध में व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. वहीं, लातेहार में कई जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. समर्थक आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.

बता दें, यह घटना गत 12 अगस्त (शनिवार) की देर शाम की है. जहां राज्य के लातेहार जिले के बालूमाथ में कोयला व्यवसायी सह बीजेपी नेता राजेन्द्र प्रसाद साहू पर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्हें सुरक्षा के लिहाज से एक बॉडीगार्ड भी दिया गया था. कहा जा रहा है कि उन्हें जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव के गैंग ने धमकी दी थी. वे लातेहार के पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष भी रह चुके है और चतरा लोकसभा क्षेत्र से उन्होंने चुनाव भी लड़ा था. इधर, उनकी इलाज के दौरान मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now