नवादा (बिहार): नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर के महादलित टोला में दबंगों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए करीब 80 घरों को आग के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौके पर दमकल विभाग की गई गाड़ियां पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है। इस घटना में कई पालतू मवेशियों के मारे जाने की सूचना है, कई ग्रामीणों ने दावा किया कि दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और गोलियां चलाई।
पीड़ित ग्रामीणों ने प्राण बिगहा के नंदू पासवान पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह सैकड़ों लोगों के साथ बुधवार (18 सितंबर) की शाम करीब 7:30 बजे गांव पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। इस दौरान दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की। लोग डर से अपने-अपने घरों के अंदर छिप गए तो बदमाशों ने 80 घरों में आग लगा दी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आया जाएगा।