---Advertisement---

घाटशिला उपचुनाव में बंपर मतदान, 73.88 फीसदी लोगों ने डाले वोट

On: November 11, 2025 6:39 PM
---Advertisement---

Ghatshila By Election 2025: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे तक कुल 73.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया, वहीं प्रशासन ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिखी भीड़

सुबह मतदान शुरू होते ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक लोगों ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रशासन की सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था

उपचुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। डीसी और एसपी ने मतदान से पहले सभी तैयारियों की समीक्षा की थी। मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर CCTV कैमरे लगाए गए, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। साथ ही, सुरक्षा बलों की तैनाती से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को समाप्त किया गया।

पोलिंग पार्टियां पहुंचीं मतदान केंद्रों पर पूरी तैयारी के साथ

रविवार को ही सभी पोलिंग पार्टियों को आवश्यक सामग्री और उपकरणों के साथ मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया था। मतदान अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की हैंडलिंग के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे।

मतगणना की तैयारी शुरू

मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद अब प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। आयोग के अनुसार, मतगणना निर्धारित तिथि पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जाएगी। 14 नवंबर को 13 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now