बुंडू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के जेवर और नगदी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बुंडू: थाना क्षेत्र के बाबू राम टोली में बीते 17 जनवरी को पूर्णिमा दत्ता के बंद मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा घर का ताला तोड़कर आलमीरा से सोने चांदी का जेवर एवं नगद लगभग 1 लाख 50 हजार रूपया की चोरी कर ले गए थे जिसके बाद बुंडू थाना में मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस घटना का उद्भेदन करते हुए इस काण्ड में चोरी हुए समान के साथ संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार करते किया गया है। मामले की जानकारी बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हुए चोरी की तफ्तीश को लेकर लगातार छापामारी कर चोर को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है। कुछ दिनों में अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर अन्य चोरी के मामलों का उद्भेदन किया जाएगा।
- Advertisement -