---Advertisement---

रांची से इलाहाबाद जा रही बस ने ट्रक में मारी टक्कर, कंडक्टर की मौत, 9 यात्री घायल

On: October 27, 2024 5:38 AM
---Advertisement---

औरंगाबाद (बिहार): औरंगाबाद में रविवार की अहले सुबह सड़क हादसा हुआ है। रांची से इलाहाबाद जा रही सवारी बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में बस में सवार नौ लोग घायल हो गए। जबकि, कंडक्टर की घटनास्थल पर मौत हो गयी। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के ताराडीह गांव के पास NH-19 का है। घायलों में रांची हरमू रोड निवासी रामनिवास, मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट निवासी पल्लवी पांडे, उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के कमालपुर निवासी विकास कुमार, रायबरेली जिले के नगदीलपुर निवासी आकाश कुमार, प्रयागराज जिले के देवापुर निवासी दिवाकर पांडे, कानपुर निवासी सिद्धार्थ तिवारी, वाराणसी जिले के रामपुर निवासी मनोज कुमार, जौनपुर जिले के सैदोपुर निवासी संतोष कुमार एवं देवरिया जिले के रामपुर कारखाना निवासी शैलेश कुमार है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया। मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now