---Advertisement---

नगर उंटारी थाना में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों संग बैठक, व्यवसायियों को मिला सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुधार का आश्वासन

On: July 24, 2025 3:40 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार नगर उंटारी थाना परिसर में बुधवार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई के सदस्यों के साथ एक सुरक्षा संवाद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की।

बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि वे निर्भीक होकर अपना व्यवसाय संचालित करें। पुलिस प्रशासन हर स्तर पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह सजग और तत्पर है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो व्यवसायी बिना किसी हिचक के तत्काल थाना को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है, और त्योहारों व खास मौकों पर विशेष सतर्कता भी बरती जाएगी।

बैठक में उपस्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने भी थाना की पहल की सराहना करते हुए पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समन्वयात्मक प्रयास जारी रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा नगर बाजार में लगने वाले जाम की समस्या को भी उठाया गया। इस पर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाएगा ताकि बाजार में लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।

उन्होंने बाजार आने वाले ग्राहकों और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपनी गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही खड़ा करें और खरीदारी अथवा आवागमन के दौरान यातायात नियमों का पालन करें।

बैठक से पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने नवपदस्थापित थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को बुके देकर स्वागत किया और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

बैठक में मुख्य रूप से चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी,राहुल जायसवाल उर्फ मिक्की,तस्लीम खान,आनंद जायसवाल, आनंद लाल अग्रवाल,विनोद कांस्यकार ,मनोज कुमार, राकेश कुमार, राजन सोनी, रंजन कुमार छोटू, राजीव कुमार सोनी, विद्या भास्कर छोटू, राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना