गढ़वा: प्रखंड के रंका पंचायत के लेवाड टोला में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़वा प्रखंड के बीडीओ साहब नरेंद्र नारायण,जी स्थानीय मुखिया श्रीमती पतिया देवी पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी, पंचायत सचिव बिनोद गुप्ता, उप मुखिया श्रीमती शोभा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

तत्पश्चात मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को मुखिया पति रामकलेश चौधरी एवं पचायत सचिव बिनोद गुप्ता ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सीओ साहब ने बारी बारी अपने सम्बोधन से सरकार की सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। शिविर मे पहुंचे पंचायत भर से आए ग्रामीण अपनी- अपनी समस्या से पदाधिकारियों को अवगत कराया तथा सम्बन्धित विभाग को आवेदन दिया।

शिविर में लगाए गए दर्जनों स्टॉल में मईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, आबुआ स्वस्थ्य बीमा योजना,कृषि ऋण योजना, समाज कल्याण, स्वास्थ्य ,श्रम नियोजन, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, जेएसएलपीएस,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना, उन्नति की पहिया शामिल था।

शिविर में सबसे ज्यादा अबुआ आवास तथा माइयाँ सम्मान योजना के लिए आवेदन जमा किए गए। इस दौरान कई आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर उनका ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। अधिकारियों ने आवेदन देने वाले लाभुकों को आश्वासन दिया की शेष लोगो के आवेदन का भी जल्द निष्पादन कर दिया जाएगा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके उन्नति का पहिया योजना के बतौर मुख्य अतिथि झामुमो विधायक प्रतिनिधि अजय उपाध्याय ने कहा कि जो समस्याएं हो रही है इसके लिए जिला स्तर से कार्यक्रम की नियमित माॅनिटरिंग हो रही है। सरकार आपकी हर समस्या से रूबरू होने आपके द्वार पहुंची है। आप लोग शान्ति रुप से योजनाओं का लाभ लें।
