लोग अपने-अपने तरह से कर रहे चुनावी नतीजों का आकलन, भाजपा व झामुमो के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का मतदान 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपुर ढंग से संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों की जीत – हार की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सभी दलों के समर्थक मतदाताओं के रुझान को अपने – अपने पक्ष में बताकर प्रत्याशियों की जीत होने का आंकड़ा प्रस्तुत कर रहे हैं। जीत का आधार बताने के लिए सबके अपने अपने तर्क है। साथ ही बढ़े मतदान प्रतिशत को भी सब अपने पक्ष में मान रहे है। वही मतदान वर्ग छुपी साधकर परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। प्रत्याशियों की जीत-हार की समीक्षा चौक चौराहों, चाय पान की दुकानों, बाजारों , गांव गलियों और चौपालों पर एक – दूसरे के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत का दावा ठोक रहे हैं। किस बूथ से कितने वोट किस प्रत्याशी को मिले,इसको लेकर सुबह से शाम तक चर्चा हो रही है।
इसी आधार पर राजनीतिक दलों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे भी कर रहे हैं। 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है, इनके भाग्य का फैसला अब 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के बाद ही हो पाएगा। हालांकि चुनाव परिणाम भले ही कुछ भी हो,लेकिन अभी किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता हार मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में कोई चुनाव में विकास पर मतदान को वजह बताते हुए अपने कयास लगा रहा है, तो कोई प्रत्याशी की छवि और जनता में पकड़ को लेकर अपने कयास लगा रहा है। अधिक चर्चाओं के मुताबित भवनाथपुर विधानसभा सीट से परिवर्तन होने की बात बता रहे है।
