क्या “भानु” लगा सकते हैं हैट्रिक चौक या फिर झामुमो के “अनंत” को मिलेगा मौका..?
लोग अपने-अपने तरह से कर रहे चुनावी नतीजों का आकलन, भाजपा व झामुमो के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान
लोगों से मिल रही फीडबैक के आधार पर कहा जा रहा है कि चुनाव में दोनो उम्मीदवारों को जनता का काफी समर्थन मिला है। पिछले चुनाव में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से एकतरफा बढ़त बनाने वाले भाजपा उम्मीदवार भानु प्रताप शाही को झामुमो उम्मीदवार अनंत प्रताप देव कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे है। 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 96,818 मत प्राप्त हुए थे। जबकि बसपा उम्मीदवार सोगरा बेगम को मात्र 56914 मत मिले। तथा निर्दलीय प्रत्याशी अनंत प्रताप देव को 53050 मत मिले थे।
- Advertisement -