क्या “भानु” लगा सकते हैं हैट्रिक चौक या फिर झामुमो के “अनंत” को मिलेगा मौका..?

ख़बर को शेयर करें।

लोग अपने-अपने तरह से कर रहे चुनावी नतीजों का आकलन, भाजपा व झामुमो के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का मतदान 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपुर ढंग से संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों की जीत – हार की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सभी दलों के समर्थक मतदाताओं के रुझान को अपने – अपने पक्ष में बताकर प्रत्याशियों की जीत होने का आंकड़ा प्रस्तुत कर रहे हैं। जीत का आधार बताने के लिए सबके अपने अपने तर्क है। साथ ही बढ़े मतदान प्रतिशत को भी सब अपने पक्ष में मान रहे है। वही मतदान वर्ग छुपी साधकर परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। प्रत्याशियों की जीत-हार की समीक्षा चौक चौराहों, चाय पान की दुकानों, बाजारों , गांव गलियों और चौपालों पर एक – दूसरे के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत का दावा ठोक रहे हैं। किस बूथ से कितने वोट किस प्रत्याशी को मिले,इसको लेकर सुबह से शाम तक चर्चा हो रही है।

इसी आधार पर राजनीतिक दलों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे भी कर रहे हैं। 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है, इनके भाग्य का फैसला अब 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के बाद ही हो पाएगा। हालांकि चुनाव परिणाम भले ही कुछ भी हो,लेकिन अभी किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता हार मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में कोई चुनाव में विकास पर मतदान को वजह बताते हुए अपने कयास लगा रहा है, तो कोई प्रत्याशी की छवि और जनता में पकड़ को लेकर अपने कयास लगा रहा है। अधिक चर्चाओं के मुताबित भवनाथपुर विधानसभा सीट से परिवर्तन होने की बात बता रहे है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार मतदाताओं ने पूरी खामोशी के साथ मतदान किया है। इस बार के चुनाव में जीत हार का फैसला अधिक नहीं रहेगा। मतदाता अभी भी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं। चाय दुकान पर चुस्की लेते हुए लोगों का कहना है कि इस बार भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता विकास को देखते हुए मत किया है। हालांकि उनकी बातों में विकास, शिक्षा, बेरोजगारी व रोजगार का मुद्दा सबसे ऊपर था।

वहीं मौजूद लोग अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में ऐसा गणित प्रस्तुत किया जा रहा है कि सही में उनका ही प्रत्याशी का ताज मिलेगा। हालांकि अन्य लोग भी अपने-अपने नजरिए से चुनाव को देख रहे हैं। बाजारों में आम जनता के बीच हो रही चर्चा के मुताबिक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार भानु प्रताप शाही और झामुमो उम्मीदवार अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार पंकज कुमार चौबे चुनाव को त्रिकोणीय बनाने में कामयाब होते नहीं दिखाई दे रहे हैं।

लोगों से मिल रही फीडबैक के आधार पर कहा जा रहा है कि चुनाव में दोनो उम्मीदवारों को जनता का काफी समर्थन मिला है। पिछले चुनाव में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से एकतरफा बढ़त बनाने वाले भाजपा उम्मीदवार भानु प्रताप शाही को झामुमो उम्मीदवार अनंत प्रताप देव कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे है। 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 96,818 मत प्राप्त हुए थे। जबकि बसपा उम्मीदवार सोगरा बेगम को मात्र 56914 मत मिले। तथा निर्दलीय प्रत्याशी अनंत प्रताप देव को 53050 मत  मिले थे।

इस प्रकार भानु प्रताप शाही ने 39704 के बड़े अंतर से चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल किया था। भानु को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक समर्थन मिला था। इस बार के चुनाव में भानू और अनंत दिन रात एक कर दिए है। इस चुनाव में अनंत प्रताप देव के साथ पूर्व प्रत्याशी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी व  युवा नेता दीपक प्रताप देव का भी साथ भरपूर मिला है। ऐसे में सबकी निगाहें 23 नवंबर को होने वाली मतगणना पर है।

बता दें कि भानु प्रताप शाही 3 बार के स्टिंग विधायक रह चुके है। उन्हें मधु कोड़ा के सरकार में एक बार मंत्री बनने का भी मौका मिला था। फिलहाल राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता मतदान प्रतिशत की समीक्षा में लगे हैं और सभी मतदान का आकलन अपने अपने हिसाब से कर रहे हैं। ऐसे में समझा जा रहा है कि इस बार का मतदान प्रतिशत निश्चित रूप से भवनाथपुर विधानसभा के राजनीतिक परिदृश्य पर गहरा छाप छोड़ेगा।

Video thumbnail
अनुमंडल क्षेत्र के सोनाहातु में अवैध अफीम फसल लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
06:27
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस बनेगी जनता की दोस्त, अपराध नियंत्रण और शिकायत समाधान पर एसपी ने दिए अहम निर्देश
05:23
Video thumbnail
विकास की गंगा सूखने नहीं दूंगा ~ मिथिलेश कुमार ठाकुर
06:58
Video thumbnail
लोहे के पाइप से पीटकर छोटू रंगसाज की हत्या, तीन गंभीर
01:13
Video thumbnail
अवैध अफीम फसल लगाने पर अनुमंडल पुलिस की बड़ी कारवाई एक व्यक्ति गिरफ्तार।
05:11
Video thumbnail
सक्रिय राजनीति में बने रहूंगा, चुनावी निर्णय पार्टी पर निर्भर: रामचंद्र चंद्रवंशी (पूर्व मंत्री)
01:52
Video thumbnail
रांची में आशिकी के पीछे छिपी साजिश: प्रेम-प्रपंच और अपराध का पर्दाफाश, गढ़वा का युवक गिरफ्तार
06:54
Video thumbnail
वि०स० चुनाव के बीच केजरीवाल सिसोदिया को बड़ा झटका शराब घोटाला,गृह मंत्रालय ने दी केस चलाने की मंजूरी
00:50
Video thumbnail
मनिका में दो मुहान संगम पर मकर मेला का आगाज,विधायक रामचंद्र सिंह ने पर्यटक स्थल बनाने का आश्वासन
02:53
Video thumbnail
गढ़देवी मंदिर में दुस्साहस: भीड़ के बीच मासूम बच्चों के गले से सोने के लॉकेट चोरी, CCTV में कैद..!
01:51
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles