जमशेदपुर: पोटका प्रखंड जमशेदपुर एक्शन एड एसोसिएशन के बैनर तले 28 सितंबर को पोटका प्रखंड के अंतर्गत असंगठित मजदूरों के हित में बनाई गई 15 ग्राम समितियां के लीडरों को लेबर लॉ एवं सरकार के द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पोटका के हैंसलबिल गाँव में बने एक्शन एडएसोसियन के श्रमिक सुविधा केंद्र के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य असंगठित मजदूरों के सशक्तिकरण और उनके सामाजिक आर्थिक सुधार को समर्थन देना है। यह कार्यक्रम संवैधानिक तौर पर असंगठित मजदूरों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का भी लक्ष्य किया गया।
कार्यक्रम के तहत ग्राम समितियों द्वारा चुने गए सोशल जस्टिस लीडर को विभिन्न मजदूरकानून और योजनाओं के बारे में शिक्षा दी गयी, जिनमें मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है, शामिल था। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें अपने समुदाय के लिए अधिक प्रभावी रूप से जानकारी साझा करने में मदद करेगा और उन्हें अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए जागरूक बनायेगा।
इस कार्यक्रम में एक्शन एड एसीयन के प्रतिनिधि के रूप में श्री अनिरुद्ध सरकारी तपन गोरई श्री अरुण
रजक, सुश्री ललिता पूरण. एडवोकेट सह प्रशिक्षक श्री कुमार महेश एडवोकेट सह प्रशिक्षक श्री पवन कुमार पूर्व जिला
परिषद् श्री करुणामय माडल पंचायत समिति सदस्य मंजू सरदार ग्राम प्रधान मुनीरामया के हो यो बाचा
माझी दुलारी बाजना भक्त अशु बानगी सोरेन भी उपस्थित रहे।