---Advertisement---

पटना: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई कार, महिला कांस्टेबल की मौत; दो घायल

On: June 12, 2025 6:07 AM
---Advertisement---

पटना: बिहार की राजधानी पटना में चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने कई पुलिसकर्मियों को रौंद डाला। इस घटनाक्रम में एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई। वहीं, दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है। स्कॉर्पियो में गाड़ी का मालिक निखिल समेत 4 लोग सवार थे। इनमें से 2 गिरफ्तार हो चुके हैं। 2 फरार हैं।

बुधवार रात अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दाैरान स्कॉर्पियो सवार ने 3 पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना एसकेपुरी थाना इलाके में रात 12:30 बजे की है। स्कॉर्पियो की टक्कर से एसआई दीपक कुमार, एएसआई अवधेश और महिला कांस्टेबल कोमल हवा में उछल कर दूर गिर गए। उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कांस्टेबल कोमल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है। टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो सवार ने वहां से भागने की कोशिश की और इसी क्रम में कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंचे। मामले में टक्कर मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now