ख़बर को शेयर करें।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने कई पुलिसकर्मियों को रौंद डाला। इस घटनाक्रम में एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई। वहीं, दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है। स्कॉर्पियो में गाड़ी का मालिक निखिल समेत 4 लोग सवार थे। इनमें से 2 गिरफ्तार हो चुके हैं। 2 फरार हैं।

बुधवार रात अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दाैरान स्कॉर्पियो सवार ने 3 पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना एसकेपुरी थाना इलाके में रात 12:30 बजे की है। स्कॉर्पियो की टक्कर से एसआई दीपक कुमार, एएसआई अवधेश और महिला कांस्टेबल कोमल हवा में उछल कर दूर गिर गए। उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कांस्टेबल कोमल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है। टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो सवार ने वहां से भागने की कोशिश की और इसी क्रम में कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंचे। मामले में टक्कर मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।