जमशेदपुर: पिछले तीन-चार दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने से गोविंदपुर, गदरा, सारजमदा, हलुदबनी, परसुडीह क्षेत्र के लाखों लोगों में हाहाकार मचा हुआ था।
बता दें कि पेयजल आपूर्ति करने वाली gemini इंटरप्राइजेज ने बकाया न मिलने पर पानी आपूर्ति ठप कर दी थी।
इसके बाद पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जेमिनी इंटरप्राइजेज के बीच गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत गोविंदपुर, गदरा, सरजमदा, हळूदबानी, परसुडीह क्षेत्र में पानी सप्लाई क़ो लेकर एक बैठक हुई।
बैठक में जेमिनी एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अरुण सिंह ने 1 साल से बकाया पैसे का मुद्दा उठाया जिस पर विभाग की तरफ से उसे जल्द से जल्द दूर करने एवं पैसा दिलाने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में आश्वासन मिलने के बाद में यह तय किया गया है कि कल से फिर से गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में पानी सप्लाई होगा।
इधर मामला झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पेयजल स्वच्छता मंत्री और पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त तक एक अकाउंट ट्वीट से पहुंच गया था।
बता दें कि पेयजल आपूर्ति को लेकर गोविंदपुर वासियों ने जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह के तत्वाधान में आज हल्ला बोल दिया था।
इधर खबर यह भी है कि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला उपायुक्त के साथ बैठक की। उसके बाद समाधान की बात कही जा रही है।