ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ रांची के कांके पुलिस स्टेशन में झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में प्रदेश की राजधानी रांची के कांके थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है। इस संदर्भ में 23 अगस्त को झाबुआ नेता सोनू तिर्की के बयान पर आईपीसी की धारा 500, 504, 505 (2) के तहत मामला दर्ज किए जाने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू तिर्की ने अपनी शिकायत में कहा है कि, 16 अगस्त को कथित तौर पर बाबूलाल मरांडी के द्वारा फॉलोअप झारखंड के एक फेसबुक हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया।इस पोस्ट में अपने राजनीतिक लाभ के लिए सोरेन परिवार को पैदाइशी गड़बड़ और लुटेरा कहा गया है। इससे उनकी और आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

वहीं दूसरी तरफ बाबूलाल मरांडी के द्वारा एफआईआर को लेकर ट्वीट भी किया गया है। बाबूलाल मरांडी के अनुसार उनके खिलाफ न सिर्फ रांची में बल्कि झारखंड के लातेहार, सिमडेगा और देवघर में भी अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं. अपने खिलाफ हुए एफआईआर को लेकर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करके लिखा है कि, ‘राजकुमार हेमंत सोरेन सुना है मेरी संकल्प यात्रा में आपकी पोल खोलने से परेशान होकर तीन दिनों में अब तक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और रांची में हम पर कर अलग-अलग मुकदमा दर्ज करवाए हैं. मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिए आपका आभारी हूं.’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *