---Advertisement---

सदर अस्पताल में मारपीट मामला: जेएमएम ने डीसी को दिया आवेदन, जिले में लचर है स्वास्थ्य व्यवस्था

On: June 20, 2024 2:08 PM
---Advertisement---

गढ़वा: बीती रात्रि विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू आमजन को स्वास्थ्य लाभ दिलाने हेतु सदर अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने पाया कि कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब थे और ओपीडी में भी कोई नहीं था। इसकी शिकायत उन्होंने मैनेजर सत्यनारायण से किया। जिसके बाद मैनेजर गुस्सा हो गया और दोनों के बीच तू तू मै मै शुरू हो गई। इस संबंध में कार्रवाई के अंदेशे से मैनेजर सत्यनारायण ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

उक्त संबंध में गढ़वा डीसी शेखर जमुआर को झामुमो ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आवेदन सौंपा है। जिसमें मामले में उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही आवेदन में कहा गया है कि सदर अस्पताल में डॉक्टर हमेशा ड्यूटी से गायब रहते हैं और अपना निजी क्लीनिक चलाते हैं। प्रत्येक माह सभी गायनी चिकित्सकों (महिला रोग चिकित्सक) के काम की समीक्षा की जाए। महिला चिकित्सकों का जिला मुख्यालय में ही आवास होना चाहिए जिनका पदस्थापन गढ़वा में है। चिकित्सकों की उपस्थिति अस्पताल में लगे बायोमेट्रिक सिस्टम से ही हो। इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि गढ़वा वासियों को लाभ मिल सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now