भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को जनसंपर्क के अभियान से रोकने का मामला तूल पकड़ा,ECI से SP और OC को हटाने की मांग
सरायकेला खरसावां: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर में जनसंपर्क अभियान चलाने के दौरान हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के मामले में तूल पकड़ लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है। सरायकेला के एसपी और थानेदार को हटाने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविनाथ किशोर एवं लक्ष्मी कुमारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रविकुमार से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा।
भारतीय पार्टी ने अपने शिकायत में कहा है कि गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर गांव में गीता कोड़ा को प्रचार के दौरान JMM कार्यकर्ताओं ने घेर लिया।गीता कोड़ा पर हमला धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।
मामले की जानकारी लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष समेत BJP के कई सांसद, विधायकों ने SP व थानेदार को कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
BJP का आरोप है कि पुलिस प्रशासन के लोगों ने यह कहा कि यह क्षेत्र चंपाई सोरेन का है, इसलिए यहां प्रचार-प्रसार करना मना है।
ऐसे में BJP ने चुनाव कार्य से दोनों पदाधिकारियों को अलग रखने की शिकायत की है। नेताओं ने तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
- Advertisement -