अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): मंगलवार (20 जनवरी) को कोचेया टेंपो स्टैंड में प्रखंड कर्मी राकेश बैठा और एफपीओ अध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद गुप्ता एवं धमेन्द्र गुप्ता के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राकेश बैठा को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, नगर उंटारी में भर्ती कराया गया।
घटना से पहले शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में राकेश बैठा और एफपीओ अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता के बीच विवाद उभर चुका था। थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि राकेश बैठा की शिकायत पर केस संख्या 01/26 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।













