जमशेदपुर: बारीगोडा रेलवे फाटक के पार गोविंदपुर थाना अंतर्गत कृष्णनगर में आजसू नेता, शैलेन्द्र सिन्हा जिला सोशल मीडिया प्रभारी के भतीजे नितिन सिन्हा बारीगोडा निवासी पर बाइक सवार कुछ अपराधी ने चाकू से गर्दन पर जानलेवा हमला किया। इस संदर्भ में गोविंदपुर थाना में घायल नितिन सिन्हा का बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पीड़ित के मुताबिक बाइक सवार झिंगुर एवं नागिन ने नितिन सिन्हा के बाइक पर टक्कर मारा और पूछने पर गाली गलौज एवं मारपीट कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार के साथी नैतिक सिंह एवं गोलू उर्फ बंगाली ने आकर इस बीच चाकू से जानलेवा हमला किया जो उनके गर्दन पर लगी और गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान नितिन सिन्हा के गर्दन पर 20 टांके पड़े।