ख़बर को शेयर करें।

भवनाथपुर (गढ़वा): प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदजी राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मनरेगा योजनाओं में जेसीबी मशीन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मनरेगा मार्गदर्शिका के तहत जेसीबी से कार्य कराना पूरी तरह वर्जित है और ऐसा करना नियमों का गंभीर उल्लंघन होगा।

बीडीओ ने भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी जेसीबी मालिकों को चेताते हुए कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में अपनी मशीन का उपयोग मनरेगा के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं में न करें। यदि कोई व्यक्ति मनरेगा योजना में जेसीबी का उपयोग करता पाया जाता है, तो संबंधित जेसीबी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराना है, जिसे मशीनों के प्रयोग से प्रभावित किया जा सकता है। ऐसे में सभी संबंधितों को नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है।