सिल्ली:- प्रखंड के कलवाडीह गांव में बुधवार देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छाए और तेज गड़गड़ाहट के बीच बज्रपात होने से कलवाडीह मुस्लिम टोला में लोगों के घरों में स्वीच बोर्ड पंखे आदि में आग लग गई, तारों में भी आग देख बस्ती में हड़कंप मच गया। कोई हताहत तो नहीं हुई उसी दौरान उक्त गांव के मोहम्मद कमरुद्दीन मोमिन के गोशाल में बंधा एक बैल मर गया। साथ ही मोहल्ले में लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर भी जल गया एवं उस ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की जा रही जल मीनार के पेनल बोर्ड समेत लगभग सभी घरों में लगे बिजली के उपकरण जल गए। जिसमें एलईडी टीवी, पंखे, स्विच बोर्ड, वाटर पंप आदि जल गए। गुरुवार की सुबह स्थानीय मुखिया लालू उरांव, गांव के ही समाज सेवी मोहम्मद चांद, मोहम्मद फारुख समेत कई गणमान्य लोगों ने बस्ती में बज्रपात से हुए क्षती का जायजा लिया। वहीं मोहम्मद कमरुद्दीन मोमिन ने बताया बैल के मर जाने से लगभग 25 हजार का नुक़सान हुआ है। बैल के मर जाने के कारण खेती करने में भारी कठिनाईयों होगी। उन्होंने अंचल कार्यालय में आवेदन दे कर मुआवजे की मांग की है। इधर ग्रामीणों ने भी विभाग को आवेदन देकर मुहल्ले के सभी घरों के जले बिजली उपकरण की मुआवजे की मांग की है।