---Advertisement---

धनबाद: बीसीसीएल लोदना कोलियरी में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते क्लर्क और ऑपरेटर गिरफ्तार

On: September 3, 2025 6:45 PM
---Advertisement---

धनबाद: भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की लोदना कोलियरी में तैनात क्लर्क राजकुमार सिंह और ऑपरेटर रामाश्रय को सीबीआई की धनबाद शाखा ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक, एक सेवानिवृत्त कोल कर्मी अपनी रिटायरमेंट की बकाया राशि प्राप्त करने के लिए लंबे समय से कोलियरी कार्यालय का चक्कर काट रहा था। लेकिन क्लर्क और ऑपरेटर उस कर्मचारी का काम बिना घूस के करने को तैयार नहीं थे। पीड़ित कर्मचारी से दोनों आरोपियों ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

शिकायत पर हरकत में आई सीबीआई

नाराज़ कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत सीबीआई धनबाद कार्यालय से की। सीबीआई ने प्राथमिक जांच में आरोपों को सही पाया। इसके बाद टीम ने बुधवार को जाल बिछाया और तय योजना के अनुसार कार्रवाई की। जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपियों को 20 हजार रुपये दिए, सीबीआई ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।

रंगे हाथ पकड़े गए दोनों आरोपी

सीबीआई की कार्रवाई इतनी सटीक थी कि क्लर्क राजकुमार सिंह और ऑपरेटर रामाश्रय दोनों को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया। टीम ने मौके से पैसे बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार पर सीबीआई की सख्ती

धनबाद में सीबीआई लगातार भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामलों में सक्रिय है। खासकर कोल कंपनियों और उनके दफ्तरों में होने वाले भ्रष्टाचार पर सीबीआई की कड़ी नज़र रहती है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों और आम लोगों को परेशान करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसी जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now