सीबीएसई ने झारखंड के 10 और बिहार के 26 स्कूलों की मान्यता की रद्द, अभिभावकों से कहा इन स्कूलों में एडमिशन न कराएं! जाने क्यों!
नई दिल्लीः केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों पर पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को नियम के मुताबिक सुविधा मुहैया नहीं कराए जाने के खिलाफ झारखंड के 10 और बिहार के 26 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। जिन्हें जल्द से जल्द बंद करने का आदेश दे दिया गया है। इस आदेश से सीबीएसई स्कूलों और छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया है।
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 36 मान्यता रद्द स्कूलों से कुल 7200 छात्रों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरा है। इसलिए बोर्ड ने इन छात्रों के कारण यह फैसला लिया है कि दसवीं 2024 बोर्ड परीक्षा तक स्कूलों की मान्यता खत्म नहीं होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी पटना जोन के कुल 36 स्कूलों की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया है।सीबीएसई बोर्ड ने इन 36 स्कूलों को जल्द से जल्द बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही बोर्ड ने स्कूलों की जिलावार सूची ऑफिशियल पोर्टल पर डाल दिया है. बोर्ड ने सभी अभिभावकों को सूचित कर दिया है कि इन स्कूलों में अपने बच्चों को एडमिशन नहीं दें।
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, ये स्कूल सालों से चल रही है।जहां सैंकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं लेकिन जांच के बाद पाया गया है कि इन स्कूलों में कोई भी सुविधा मौजूद नहीं है. छात्रों को किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाती है।साथ ही मोटी फीस भी ली जाती थी।बोर्ड ने इन कई कमियों के कारण इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया है। बोर्ड के पास इन स्कूलों की शिकायत पहले भी कई बार आ चुकी थी। जिसके बाद बोर्ड ने जांच करने का आदेश दिया था।
- Advertisement -