ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

CBSE Exam 2024:- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की डेट शीट का छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगी। जो 15 फरवरी से पहले-पहले समाप्त हो जाएंगी। वहीं 10वीं, 12वीं की थ्योरेटिकल परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो अप्रैल तक चलेंगी। हालांकि अब तक बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की है। जैसे ही बोर्ड द्वारा डेटशीट का अनाउंसमेंट किया जाएगा, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र, बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2024, को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।