---Advertisement---

सीसीएल ने स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया ऑनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट पोर्टल

On: August 28, 2025 11:12 AM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए आज अपने ऑनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट पोर्टल का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया। इस नवाचार का उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सीएमएस, सीसीएल डॉ. रत्नेश जैन और सीएमओ प्रभारी, गांधी नगर अस्पताल (जीएनएच) डॉ. आर. के. सिंह भी उपस्थित रहे।

इस पोर्टल को सिस्टम विभाग द्वारा पैथोलॉजी विभाग के सक्रिय सहयोग से विकसित किया गया है। यह तकनीकी पहल मरीजों को उनकी पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट ऑनलाइन, आसानी से और तेज़ी से प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है।

इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने कहा, “सीसीएल अपने कर्मियों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। यह पोर्टल इस दिशा में एक बड़ा और सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।”

ऑनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से इस प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली व रोगी-केंद्रित बनाया गया है। रिपोर्ट की डिजिटल उपलब्धता से डॉक्टरों को भी तत्काल निर्णय लेने में सहूलियत होगी, जिससे इलाज में होने वाली देरी को रोका जा सकेगा।

यह पोर्टल जहां एक ओर जहां ससमय रिपोर्ट को उपलब्ध कराता है, वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now