ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार को 156 कॉम्बिनेशन दवाओं (FDCs) पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक और मल्टीविटामिन जैसी दवाएं शामिल हैं। इन दवाओं को “कॉकटेल” दवाएं भी कहा जाता है, क्योंकि इनमें दो या दो से अधिक सक्रिय फार्मास्युटिकल घटक एक निश्चित अनुपात में मिलाए जाते हैं। इन दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर रोक लगाने का नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस में कहा गया कि ये निर्णय औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड (DTAB) और केंद्र सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद लिया गया है।  सरकार का कहना है कि इन दवाओं का उपयोग मानव जीवन के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है, जबकि इनके सुरक्षित विकल्प उपलब्ध हैं।

इन प्रमुख दवाओं पर लगा प्रतिबंध

Aceclofenac 50mg + Paracetamol 125mg टैबलेट: यह एक लोकप्रिय दर्द निवारक दवा है जिसे कई प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियां बनाती हैं। Mefenamic Acid Paracetamol Injection, Cetirizine HCl Paracetamol Phenylephrine HCl, Levocetirizine Phenylephrine HCl Paracetamol, Paracetamol Chlorpheniramine Maleate Phenyl Propanolamine, Camylofin Dihydrochloride 25 mg Paracetamol 300mg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *