---Advertisement---

आदिवासियों का आस्तित्व समाप्त करना चाहती है केंद्र सरकार : मिथिलेश ठाकुर

On: May 27, 2025 12:33 PM
---Advertisement---

गढ़वा: सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में आदिवासी समाज ने मंगलवार को गढ़वा में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव के नेतृत्व में टाउन हॉल से विशाल जुलूस निकल गया। यह जुलूस चिनियां मोड़ होते हुए नया समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर धरना में तब्दील हो गई। लोग सरना धर्म कोड लागू करने के बाद ही झारखंड में जाति जनगणना कराने की मांग कर रहे थे।

मौके पर पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत आदिवासियों का आस्तित्व समाप्त करना चाहती है। यही कारण है कि जनगणना के कॉलम में काफी कम जनसंख्या वाले धर्म के लोगों का कोड है, परंतु देश में आदिवासियों की जनसंख्या 12 प्रतिशत है। फिर भी सरना धर्म कोड जनसंख्या के कॉलम में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा आदिवासी समाज कमजोर नहीं है। वह अपने हक और अधिकार के लिए अच्छी तरह से लड़ना जानता है और लड़कर अपना अधिकार लेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि आज गढ़वा से ही पूरे देश में आदिवासी आंदोलन का संदेश जाएगा। सरना धर्म कोड को लागू करने के बाद ही केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में ही झारखंड सरकार ने सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित करवा कर केंद्र सरकार को भेज दिया था। आज पांच साल पूरा होने को है फिर भी केंद्र सरकार ने इस पर कोई विचार नहीं की। अब जनसंख्या के कॉलम में कहीं भी सरना धर्म कोड नहीं जोड़ा गया है। यह आदिवासी समुदाय के साथ सरासर अन्याय है। केंद्र सरकार सिर्फ आदिवासियों की पहचान मिटाने के साजिश नहीं कर रही है, बल्कि उनका पूरा हक, अधिकार मारने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्र सरकार के इस नापाक मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी।

श्री ठाकुर ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने आदिवासियों की हित की लड़ाई लड़कर आज झारखंड राज्य को अलग कराया है। आगे भी हम सब आदिवासी हितों की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह ठाना है कि जब तक सरण धर्म कोड लागू नहीं होना होगा तब तक जनगणना नहीं होने देंगे। भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासी समाज को कमजोर समझने की भूल नहीं करे। यदि सरना धर्म कोड लागू नहीं हुआ तो पूरे देश में आदिवासी समाज जोरदार आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरना धर्म कोड को लागू नहीं किया जाएगा, किसी भी परिस्थिति में जातीय जनगणना नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आदिवासियों के हितों को लूटकर पूरे आदिवासी समाज को ही समाप्त करना चाहती है। परंतु यह कार्य झामुमो कदापि नहीं करने देगा। विधायक ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों, मूल वासियों एवं झारखंड वासियों के हित के लिए किसी भी हद तक आंदोलन करने को तैयार है।

मौके पर मुख्य रूप से तुलसी सिंह खेरवार, चैतू सिंह खेरवार, राजन उरांव, भोला सिंह, जेपी मिंज, श्रवण सिंह खरवार (संजय छोटू), बनारसी सिंह खरवार, हिरामन सिंह खरवार, नरेन्द्र कोरवा, अर्जुन मिंज, मुनेश्वर सिंह खरवार, छोटन सिंह खरवार, श्रवण सिंह खरवार, लक्ष्मण उरांव, रामबृक्ष सिंह खरवार, रतन सिंह खरवार, कबूतरी देवी, कमोदा देवी, नन्दलाल सिंह खरवार, हृदयानन्द मिंज, गोपाल उरांव, राजन उरांव, जगदीश टोप्पो, रामसागर उरांव, सुनिता लकड़ा, संगीता लकड़ा, शंभू सिंह खरवार, गंगेश्वर सिंह खरवार, राजेन्द्र उरांव, हरिदास तिर्की, बुधवार केरकेट्टा आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासी समाज अपने हक, अधिकार की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेगा। किसी भी परिस्थिति में आदिवासियां का अस्तित्व समाप्त करने की केंद्र सरकार की साजिष को कामयाब नहीं होने देगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष शंभु राम, सचिव शरीफ अंसारी, केंद्रीय समिति सदस्य तनवीर आलम, मनोज ठाकुर, धीरज दुबे, जवाहर पासवान, रेखा चौबे, शरीफ अंसारी, अनिता दत्त, चंदन जयसवाल, संजय भगत, फुजैल अहमद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now