सिल्ली : मुरी पहाड़ी मोहल्ला स्थित मदरसा में शुक्रवार को सेंट्रल मोहर्रम कमीटी की एक बैठक मोहम्मद चांद हुसैन की अध्यक्षता में की गई। बैठक में कलवाडीह, सुलमजुड़ी, बड़ा मुरी उपर टोला, बीच टोला, निचे टोला, एवं पहाड़ी मोहल्ला के अखाड़े के सदस्य शामिल हुए। बैठक में आगामी 29 जुलाई को मोहर्रम पर्व शांति एवं भाईचारे के साथ मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं पर्व मनाने एवं मुहर्रम जुलूस निकालने को लेकर सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। जिसमें दिन के 2 बजे विभिन्न जगहों से आये अखाड़े की जुलूस सिंगपुर भिखारी चौक पर मिलेंगे। जहां से सभी जगहों से आये अखाड़े एक साथ जुलूस में शामिल होकर बड़ामुरी, बड़ामुरी बजार, रेलवे मार्केट होते हुए मुरी पहाड़ी मोहल्ला स्थित मस्जिद के समीप मुख्य अखाड़े में पहुंचेंगे।
जहां सभी अखाड़े के खिलाड़ी निर्धारित समय का ध्यान रखते हुए लाठी एवं अन्य खेलों का प्रदर्शन करेंगे। बैठक में मो हारून, मो मंजूर, हैदर अली, मो मंजिल, मकसुद आलम, मंसुर आलम, मो नसिम, मो असरमो जसिम, आविद, फारुख अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे।