ख़बर को शेयर करें।

चाईबासा: जिले में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के उग्रवादी आपस में ही भिड़ गए। इस घटना में एक गुट ने दूसरे गुट के दो उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सोमवार को चाईबासा जिले के बंदगांव और खूंटी जिले के मुरहू सीमा क्षेत्र में हुई है। जिन दो उग्रवादी की हत्या हुई है, उसमें परवेल और आशिक तांती नाम के दो उग्रवादी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों उग्रवादियों के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि PLFI उग्रवादी संगठन से कुछ लोग हटकर अलग गुट बनाने में लगे थे। इसी को लेकर संगठन के भीतर ही विवाद हुआ। जिसके बाद दो उग्रवादियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *