---Advertisement---

चाईबासा: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता,कुख्यात नक्सली मिसिर बेसरा का बंकर ध्वस्त

On: April 17, 2025 9:12 AM
---Advertisement---

चाईबासा: नक्सलियों को नेस्तनाबूद करने को चल रहे अभियान में सुरक्षाबालों को फिर एक बार बड़ी सफलता मिली है। एक करोड़ के इनामी खूंखार नक्सली मिसिर बेसरा के सारंडा के बाबूडेरा के गोपनीय ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा 6 अन्य मोर्चे को भी तबाह कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 आईईडी बम और अन्य सामान बरामद हुए हैं।

मंगलवार को सीआरपीएफ की टीम के साथ-साथ नक्सलियों की तलाश में निकले झारखंड पुलिस के जवानों को वह बंकर मिला, जिसमें एक करोड़ रुपए का खूंखार नक्सली मिसिर बेसरा रहता था।

सुरक्षा बलों को यह सफलता मनोहरपुर प्रखंड में मिली, जब सारंडा में एंटी नक्सल अभियान चल रहा था। अभियान के दौरान सोमवार को जराईकेला थाना अंतर्गत वनग्राम बाबूडेरा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने 5 (पांच) आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट कर दिया. इसके साथ ही 11 नक्सल बंकर/06 मोर्चा को भी सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया गया।

सारंडा में सुरक्षा बलों से छिपने के लिए के लिए मिसिर बेसरा ने ऐसा बनवाया था बंकर

इन बंकरों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा और उसकी टीम के ठहरने की व्यवस्था थी. इस बंकर का आकार 25 फीट X 35 फीट, 20 फीट X 25 फीट एवं 15 फीट X 20 फीट था.

नक्सली ठिकाने से बरामद सामान. फोटो : प्रभात खबर

लुईया और बकराबेरा के जंगलों/पहाड़ों पर सुरक्षा बलों ने चलाया था ऑपरेशन

इसी प्रकार मंगलवार को टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम लुईया एवं बकराबेरा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्च के दौरान टोंटो थाना के वनग्राम बकराबेरा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाये गये नक्सलियों के 2 आईईडी बरामद हुए. बम निरोधक दस्ते की मदद से उसे वहीं नष्ट कर दिया गया.

नक्सली दस्ते के सक्रिय होने की सूचना पर जवानों ने शुरू किया था सर्च ऑपरेशन

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है. इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बटालियन. 209 बटालियन,झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 26 बटालियन, 60 बटालियन, 134 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 197 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now