---Advertisement---

चाईबासा: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, नक्सल डंप को किया ध्वस्त; 5 IED समेत कई सामान बरामद

On: May 18, 2025 2:51 PM
---Advertisement---

चाईबासा: सुरक्षाबलों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत रुतागुटू के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के एक पुराने डंप को ढूंढकर ध्वस्त किया है। इस पुराने डंप से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में गोला-बारूद, कारतूस, विस्फोट और अन्य सामग्री बरामद की है।

इस संबंध में रविवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि नक्सली डंप से सुरक्षाबलों ने पांच आइईडी, दो डेटोनेटर, 18 जेलिटन की छड़, 4 से पांच किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल आयल (विस्फोटक सामग्री), लोहे के पाइप, बैटरी, टिफिन बाक्स, प्रेशर कुकर समेत बम बनाने की अन्य साम्रगी बरामद की गयी हैं। बरामद आइईडी को बम निरोधक दस्ते की सहायता से सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ही विनिष्ट कर दिया गया है। अभियान में सीआरपीएफ की 197 बटालियन, झारखंड जगुआर व जिला पुलिस के जवान शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now