चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सादमासाई गांव में खेतों में घुसे हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले राजू पुरती के रूप में हुई है।
सुबह करीब 8 बजे हाथियों का झुंड अचानक गांव के खेतों में पहुंच गया। हाथियों को दूर भगाने के लिए ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन तभी झुंड ने आक्रामक रुख अपनाया और पलटवार करते हुए हमला कर दिया। अफरा-तफरी में लोग इधर-उधर भागे, इसी दौरान राजू पुरती गिर पड़े और हाथियों ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सादमासाई गांव पहुंची। अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। विभाग ने मृतक के परिजनों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत अंत्येष्टि सहायता और मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में नियमित गश्त की व्यवस्था की जाए। हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा प्रदान किया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से गांव के लोग लगातार खतरे में हैं।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि हाथियों के झुंड के पास न जाएं और किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें।
चाईबासा: जंगली हाथियों ने युवक को कुचलकर मार डाला, इलाके में दहशत













