---Advertisement---

सावधान! शहर के साथ परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में चेन स्नेचर और छिनतई गिरोह सक्रिय,तीन महिलाएं बनी शिकार

On: June 7, 2025 6:14 AM
---Advertisement---

पीड़ितों में भाजपा नेत्री भी शामिल, सदर अस्पताल में भर्ती

जमशेदपुर: जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में छिनतई व चेन स्नेचर गिरोह सक्रिय था ही अब परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में भी इन्होंने दो दिनों में तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में खौफ का माहौल कायम कर दिया है। लुटेरों की हिमाकत तो ऐसी है कि वह पीड़ित के घायल होने या कुछ नुकसान पहुंचाने की चिंता भी नहीं कर रहे हैं और घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस गिरोह ने भाजपा नेत्री को भी नहीं छोड़ा जिसे छिनतई के चक्कर में बुरी तरह घायल कर दिया जिनका इलाज खासमहल स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है।

पहली घटना गुरुवार सुबह प्रमथनगर से योगा क्लास कर लौट रहीं सूपर्णा करार के साथ घटी। उनका पर्स बाइक सवार अपराधियों ने लक्ष्मी मेडिकल के पास से छीन लिया।पर्स में मोबाइल, 500 रुपये और जरूरी दस्तावेज थे। सूपर्णा करार ने जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया गया, उसका नंबर JH05DH/0295 बताया है और इसकी शिकायत परसुडीह थाना में दर्ज की गई है।

गुरुवार को ही दूसरी घटना चांदनी चौक की रहने वाली कनिका गोप के साथ घटी। जब वह परसुडीह बाजार जा रही थीं। बाजार के पास दो बाइक सवार युवकों ने उनका मोबाइल और पर्स छीन लिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ीं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

वहीं तीसरी बड़ी घटना शुक्रवार को भाजपा नेत्री मीतू मुखर्जी के साथ हुई, जब हलुदबानी मुख्य सड़क पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनका बैग छीन लिया। छीना-झपटी में मीतू मुखर्जी जमीन पर गिर पड़ीं और आंख पर गंभीर चोट लगी। उनके बैग में 10 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज थे। घायल मीतू को सादर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है और वे काले रंग की बाइक पर सवार थे। मीतू मुखर्जी ने सीसीटीवी फुटेज में गुरुवार की छिनतई करने वाले अपराधियों की पहचान भी की है।पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी है।

बहरहाल पुलिस तो छापामारी कर रही है खौफ का माहौल है लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now