ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर के मानगो,कदमा, सोनारी,भालूबासा, भुइयांडीह जैसे अनेक केंद्रों पर पांच कुंडीय और नौ कुंडीय यज्ञों के माध्यम से नौ दिवशीय चैत्र नवरात्र अनुष्ठान का समापन किया ।

इस से पूर्व सभी परिजन कलश स्थापना से ले कर नौ दिनों तक उपवास और फलाहार के साथ 24000 गायत्री महामंत्र का लघु अनुष्ठान संपन्न किये ।

आज के दिन गायत्री ज्ञान मंदिर में भी सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिए ।

यज्ञ के उपरांत अखिल विश्व गायत्री परिवार के यूथ आइकॉन आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी का जन्म दिन हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।

इस अवसर पर प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झारखण्ड़ के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय ने सभी झारखण्ड़ वासियों के साथ साथ देश वाशियों को श्रीराम नवमी पर्व की शुभकामनाएं दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *