---Advertisement---

चक्रधरपुर:हाथियों के झुंड को पार कराने के लिए रेल प्रशासन ने घंटों ट्रेनों को रोका

On: November 1, 2025 4:26 PM
---Advertisement---

चक्रधरपुर :वन्यजीव संरक्षण और ऑपरेशनल सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन में शनिवार को फिर एक बार हाथियों के झुंड को रेलवे ट्रैकों से पार करने के लिए कई घंटे तक अप डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोके रखा।

बिसरा और डी केबिन सेक्शन के बीच ट्रेनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रोक दी। लगभग एक दर्जन अप और डाउन लाइन की ट्रेनें घंटों रोका गया।

यह फैसला फील्ड अधिकारियों द्वारा रेलवे ट्रैक के पास हाथियों की आवाजाही की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद लिया गया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ट्रेन संचालन को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया, जो वन्यजीवों और रेल संचालन के बीच तालमेल बिठाने के लिए भारतीय रेलवे के सक्रिय दृष्टिकोण को दिखाता है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now