---Advertisement---

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने किया तीज महोत्सव पर मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने दिखाएं हुनर, शालू सोनी रही प्रथम

On: September 5, 2024 8:13 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई की ओर से बुधवार की शाम में चेचरिया स्थित अलका मैरिज गार्डन में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। तीज महोत्सव का शुभारंभ नगर ऊंटारी महिला थाना के थाना प्रभारी रेणुका किस्कू ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान तीज महोत्सव पर मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुए। वही प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान महिलाओं के हथेलियों पर मेहंदी के एक से बढ़कर एक रचना से अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। वही महिलाओ ने प्रतिभागियों द्वारा  बनाए गए मेहंदी के डिजाइनों की खूब प्रशंसा की।

मेहंदी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रथम स्थान शालू सोनी, द्वितीय स्थान अक्षरा,अंशिका तथा तृतीय स्थान किरण गुप्ता व तृतीय स्थान अन्नू कुमारी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन के पश्चात थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, महिला थाना प्रभारी रेणुका किस्कू, चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर के आलावे चैंबर के पदाधिकारियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

चैंबर का सराहनीय पहल,मजबूत बनाने की इच्छा जागृत होती है : रेणुका

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी रेणुका किस्कू ने कहा की खास अवसरों पर हाथों में मेहंदी लगाना हमारी प्राचीन संस्कृति है। मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। मांगलिक अवसरों पर भी मेहंदी लगाने की परंपरा है क्योंकि यह सौभाग्य की प्रतीक मानी जाती है। तीज-त्यौहारों पर महिलाएं मेहंदी लगाकर प्रसन्‍नता का इजहार करती हैं।

उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय बताया है। इससे आपस में एकता का संचार होता है। हमें अपनी संस्कृति को मजबूत बनाने की इच्छा जागृत होती है। उन्होंने कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता से छात्राओं की क्रियाशीलता, सृजनात्मकता, एकाग्रता एवं मिलकर कार्य करने की क्षमता का विकास होता है।

बच्चों में छिपी रचनात्मक क्षमता निखारने का मौका : सौदागर

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर ने कहा कि हमारे त्योहार सांस्कृतिक विरासत का परिचायक हैं। मेहंदी प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करना है। हम हाथों में मेहंदी भी लगा कर अपनी सभ्यता और संस्कृति का परिचय देते है। इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं में उत्साह के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी रचनात्मक क्षमता को निखारने में प्रतियोगिताएं लाभकारी होती है।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

मौके पर संरक्षक रवि प्रकाश, महिला संयोजक संगीता कुमारी, सह संयोजक लवली आनंद, उपाध्यक्ष उमेश कुमार चाहत, वीरेंद्र प्रसाद अग्रहरी, आनंद अग्रवाल, तस्लीम ख़ान, रंजन कुमार छोटू, राजू सोनी, रूपेश जायसवाल, कमलेश कुमार, लालती देवी, मीना देवी, काजल गुप्ता, कुमुद कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

दुर्गा पूजा पर नवयुवक क्लब में रामायण सीरियल का शुभारंभ, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी बोले – रामायण से प्रेरणा लेकर जीवन में उतारने की जरूरत

नगर ऊंटारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 10 दिनों में 14 अभियुक्त गिरफ्तार, गढ़वा जेल भेजे गए

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए