चैंपियंस ट्रॉफी: भारत को भी पाकिस्तान की तरह शुरुआती ओवरों में ही लगा झटका, रोहित शर्मा बोल्ड और देखें पूरी डिटेल

ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी: दुबई में चल रहे चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान को जिस तरह शुरुआती ओवरों में बहुत बड़ा झटका लगा था और बाबर खान शुरुआती बैट्समैन आउट हो गए थे उसी तरह भारत को भी पांचवें ओवर में ही झटका लग गया है। महज 31 की स्कोर पर ही रोहित शर्मा को शाहिद अफरीदी ने फिर से एक बार बोल्ड कर दिया।

फिलहाल शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं।

पहले ओवर में दो रन बनाने के बाद दूसरे ओवर में भारत ने 10 रन बटोरे। रोहित ने नसीम शाह के ओवर में लगातार दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन है।

भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा है। इन दोनों को भारत को अच्छी शुरुआत देनी होगी। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। उन्होंने केवल दो रन खर्च किए।

पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने वनडे में लगातार पांचवें मैच में विपक्षी टीम को 50 ओवर के अंदर ऑलआउट किया है। हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को कोहली के हाथों कैच कराया और पाकिस्तान की पारी समेट दी। खुशदिल ने 39 गेंद में दो छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप ने सबसे ज्यादा तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके।

पाकिस्तान की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को बाबर आजम और इमाम उल हक ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। उन्होंने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। वह 26 गेंद पर पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके। इसके अगले ही ओवर में इमाम उल हक भी रन आउट हो गए। वह 26 गेंद में 10 रन बना सके। 47 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। इस बीच शकील ने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा। उन्होंने रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 77 गेंद में तीन चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही फिर से विकेट की झड़ी लग गई। शकील भी 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। तैयब ताहिर चार रन और सलमान अली आगा 19 रन बनाकर आउट हुए। सलमान को कुलदीप और तैयब को जडेजा ने पवेलियन भेजा। शाहीन अफरीदी खाता नहीं खोल सके। नसीम शाह 14 रन और हारिस रऊफ आठ रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप और हार्दिक के अलावा हर्षित राणा, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

पाकिस्तान को 49वें ओवर में नौवां झटका लगा। हारिस रऊफ रन आउट हुए। फिलहाल खुशदिल शाह और अबरार अहमद क्रीज पर हैं।

कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को 222 रन के स्कोर पर आठवां झटका दिया है। कुलदीप की गेंद पर नसीम शाह ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन कोहली ने कैच लपका और उन्हें पवेलियन भेजा। नसीम 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने 47 ओवर की समाप्ति के बाद आठ विकेट पर 222 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर हारिस रऊफ और खुशदिल शाह मौजूद हैं।

पाकिस्तान की पारी के चार ओवर शेष हैं और टीम ने 46 ओवर की समाप्ति तक सात विकेट पर 220 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए फिलहाल क्रीज पर नसीम शाह और खुशदिल शाह मौजूद हैं।

पाकिस्तान ने 43 ओवर के बाद सात विकेट गंवाकर 200 रन बना लिए हैं। फिलहाल नसीम शाह और खुशदिल शाह क्रीज पर हैं। 43वें ओवर में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू चला। उन्होंने ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए। ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप ने सलमान अली आगा को जडेजा के हाथों कैच कराया। वह 19 रन बना सके। इसके बाद अगली गेंद पर शाहीन अफरीदी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता नहीं खोल सके।

40 ओवर के बाद पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 183 रन बना लिए हैं। फिलहाल खुशदिल शाह और सलमान अली आगा क्रीज पर हैं। इनमें से किसी के आउट होने पर पाकिस्तान की टीम मुश्किल में पड़ जाएगी। भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए हैं, जबकि अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला है।

37 ओवर के बाद पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 167 रन बना लिए हैं। फिलहाल खुशदिल शाह और सलमान आगा क्रीज पर हैं। पाकिस्तान को 37वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने पांचवां झटका दिया। उन्होंने तैयब ताहिर को क्लीन बोल्ड किया। तैयब चार रन बना सके। पाकिस्तान पिछले चार ओवर में तीन विकेट गंवाए हैं। रिजवान, शकील और तैयब आउट हुए हैं। हार्दिक ने दो विकेट लिए हैं, जबकि अक्षर-जडेजा को एक-एक विकेट मिला है।

35वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया। उन्होंने जम चुके सऊद शकील को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। शकील ने 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली। 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 160 रन है। फिलहाल सलमान अली आगा और तैयब ताहिर क्रीज पर हैं। इससे पहले अक्षर पटेल ने रिजवान को क्लीन बोल्ड किया था। शकील और रिजवान के बीच 104 रन की साझेदारी हुई थी। हार्दिक को मिला यह दूसरा विकेट रहा। वहीं, अक्षर ने एक रन आउट भी किया था। दोनों इस मैच में चमके हैं।

34वें ओवर में 151 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। अक्षर पटेल ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 77 गेंद में तीन चौके की मदद से 46 रन बना सके। रिजवान ने शकील के साथ 104 रन की साझेदारी निभाई। अक्षर ने इसी के साथ हर्षित राणा को भी बचा लिया। एक गेंद पहले हार्दिक पांड्या की गेंद पर हर्षित ने रिजवान का कैच छोड़ा था। 34वें ओवर में ही अक्षर को एक और विकेट मिलता, लेकिन डीप मिड विकेट में कुलदीप ने शकील का कैच छोड़ दिया। 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 154 रन है। फिलहाल सऊद शकील के साथ सलमान अली आगा क्रीज पर हैं।

31 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 137 रन बना लिए हैं। फिलहाल सऊद शकील 50 रन और मोहम्मद रिजवान 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 90 रन की साझेदारी हो चुकी है। यह शकील के वनडे करियर का चौथा अर्धशतक रहा।

30 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए हैं। फिलहाल सऊद शकील 60 गेंद में 44 रन और मोहम्मद रिजवान 68 गेंद में 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 80 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। शकील वनडे में चौथे अर्धशतक के करीब हैं। भारतीय स्पिनर्स इस साझेदारी को तोड़ने में नाकाम रहे हैं।

रिजवान और सऊद शकील के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने शुरू में धीरा खेल दिखाया, लेकिन अब रन रेट बढ़ा रहे हैं। 27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 116 रन है। भारत को इस साझेदारी को तोड़ने की जरूरत है।

पाकिस्तान की टीम ने 22 ओवर में दो विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। फिलहाल सऊद शकील 23 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। पाकिस्तान की टीम ने पिछली 40 गेंद से कोई बाउंड्री नहीं लगाई है।

15 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं। फिलहाल सऊद शकील नौ रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। बाबर (23) को हार्दिक ने कैच आउट कराया, जबकि इमाम उल हक को अक्षर ने डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया। शमी भी मैदान पर लौट चुके हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं।

13 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 59 रन बना लिए हैं। फिलहाल सऊद शकील सात रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। बाबर (23) को हार्दिक ने कैच आउट कराया, जबकि इमाम उल हक को अक्षर ने डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया। शमी भी मैदान पर लौट चुके हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं।

पाकिस्तान को पारी के 10वें ओवर में दूसरा झटका लगा। अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट पर इमाम उल हक को रन आउट किया। इमाम 26 गेंद में 10 रन बना सके। पाकिस्तान को लगातार दूसरे ओवर में झटका लगा है। इससे पहले नौवें ओवर में हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया था। वह 23 रन बना सके थे। इमाम फखर जमां की जगह टीम में आए हैं। फिलहाल कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 52 रन है।

पारी के नौवें ओवर में 41 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका। हार्दिक पांड्या के ओवर की पहली गेंद पर बाबर ने चौका लगाया था। इसके बाद हार्दिक खुद से नाराज दिखे थे। अगली ही गेंद पर हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया और पवेलियन भेज दिया। हार्दिक ने बाबर की बोलती बंद की। बाबर 26 गेंद में पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके। फिलहाल इमाम उल हक और सऊद शकील क्रीज पर हैं।

सात ओवर के बाद पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 31 रन बना लिए हैं। बाबार 14 रन और इमाम नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। शमी के पैर में चोट लगी है और वह मैदान के बाहर गए हैं। क्या यह भारत के लिए घातक साबित हो सकता है? यह तो समय ही बताएगा।

पांच ओवर के बाद पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं। फिलहाल बाबर 14 गेंद में दो चौके की मदद से 10 रन और इमाम उल हक 16 गेंद में नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। शमी और हर्षित पर इस साझेदारी को तोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबे की शुरुआत हो चुकी है। फखर जमां की जगह टीम में आए इमाम उल हक और बाबर आजम क्रीज पर हैं। शमी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ओवर में पांच वाइड गेंदें फेंकीं और कुल 11 गेंदें फेंकीं। इसके अलावा एक रन इमाम ने भाग कर लिया। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाए छह रन है।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

भारत के खिलाफ महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल फखर जमां की जगह इमाम उल हक खेल रहे हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही फैसला लेने वाले थे। इसलिए टॉस हारने का उन्हें नुकसान नहीं हुआ है।

अब तक वनडे में दोनों टीमें कुल 135 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से भारत ने 57 मैचों में और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। पांच मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि, न्यूट्रल वेन्यू यानी किसी तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखा है। दोनों टीमों के बीच किसी तटस्थ स्थान पर 77 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 34 और पाकिस्तान ने 40 मैच जीते हैं। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

भारत को इस मैच में अच्छे परिणाम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करनी होगी। हालांकि, यह आसान नहीं होगा। शाहीन, नसीम, और रऊफ के पास जिस तरह की तेजी है, वहां भारतीय जोड़ी को पूरा संयम बरतना होगा। रोहित और गिल दोनों की तकनीक की भी इन गेंदबाजों के सामने परीक्षा होगी। रोहित को शाहीन के खिलाफ पहले तीन ओवरों में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। 2021 के टी20 विश्व कप और एशिया कप 2023 के ग्रुप मैच में रोहित को शाहीन ने अपनी बनाना स्विंग (अंदर आती गेंद) से शुरुआत में ही आउट कर दिया था। गिल को भी अपने फुटवर्क का ध्यान रखना होगा।

भारत को पहले की तरह कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का साथ मिलेगा तो वहीं पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी का साथ देने के लिए हारिस रऊफ जैसे डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज होंगे। इसके अलावा नसीम शाह के वेरिएशन से भी परेशानी हो सकती है। आज होने वाले इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाजों और पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाजों के बीच रोचक भिड़ंत होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ हर तरह के मुकाबले में पिछले तीन मैचों में टीम इंडिया ने तीनों मैच जीते हैं। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को 2024 टी20 विश्व कप में न्यूयॉर्क में, 2023 वनडे विश्व कप में अहमदाबाद में और 2023 एशिया कप में कोलंबो में शिकस्त दी है। भारत आज जीतकर जीत का चौका लगाना चाहेगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले छह वनडे मुकाबलों की बात करें तो इसमें से टीम इंडिया ने पांच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को 2023 वनडे विश्व कप में अहमदाबाद में, 2023 एशिया कप में कोलंबो में, 2019 वनडे विश्व कप में मैनचेस्टर में, 2018 एशिया कप में दुबई में दो बार हराया है। 2023 एशिया कप में पल्लेकल में खेला गया मुकाबला बारिश से धुल गया था।

आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 13 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 10 और पाकिस्तान ने तीन मैच जीते हैं। पिछली बार दोनों वनडे में किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 2023 में आमने सामने आए थे। तब वनडे विश्व कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी थी।

भारत और पाकिस्तान के बीच आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें अब तक वनडे में 135 बार भिड़ चुकी हैं। 57 मैच भारत ने जीते, जबकि 73 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। पांच मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। ऐसे में भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर होगी।

Video thumbnail
झारखंड मुंडा समाज की बैठक संपन्न, हजारों लोग हुए शामिल
07:25
Video thumbnail
थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई #jharkhandnews
04:19
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के चार मॉल का उद्घाटन #
02:06
Video thumbnail
झारखंड मनरेगा मजदूरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा। #jharkhandnews
01:09
Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles