---Advertisement---

चमरा लिंडा और स्टीफन मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से दिल्ली में की मुलाकात, गुरुजी का कुशलक्षेम जाना

On: July 17, 2025 9:14 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने आज दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी और उनकी बेटी उपासना मरांडी भी मौजूद रहीं। यह मुलाकात दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर हुई, जो इन दिनों दिल्ली में इलाजरत हैं। सभी प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचकर गुरुजी का कुशलक्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मंत्री चमरा लिंडा ने इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा “दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। माँ सरना से मेरी यही प्रार्थना है कि झारखंड के इस महान रत्न को जल्द पूर्ण स्वस्थता प्राप्त हो और वह पूर्व की भांति हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें।” पूरे झारखंडवासियों की तरह मंत्री लिंडा और अन्य नेता भी गुरुजी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें