चमरा लिंडा और स्टीफन मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से दिल्ली में की मुलाकात, गुरुजी का कुशलक्षेम जाना
रांची: झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने आज दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी और उनकी बेटी उपासना मरांडी भी मौजूद रहीं। यह मुलाकात दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर हुई, जो इन दिनों दिल्ली में इलाजरत हैं। सभी प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचकर गुरुजी का कुशलक्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
- Advertisement -