जमशेदपुर: चांडिल मुख्य बाजार में दिलीप गोराई नाम के फोटोग्राफर के दुकान में दिनदहाड़े अपराधी घुस गए और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी मच गई है।
फोटोग्राफर की हत्या से सभी आश्चर्यचकित हैं। उनके पेशे से जुड़े एक फोटोग्राफर ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश की बात सामने नहीं आ रही है। वह काफी अच्छा व्यवहार वाला व्यक्ति था।
बताया जा रहा है कि जब वह अपने दुकान में था उसी वक्त गोली चलने की आवाज सुनाई दी और उसके परिवार वाले जब नीचे जाकर देखें तो उसे गोली लगी हुई है। गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस अपराधियों की पहचान और उनके मंसूबों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।