---Advertisement---

चान्हो: घर में घुसकर की लूटपाट, फिर जंगल ले जाकर पति के सामने महिला के साथ किया दुष्कर्म, दो अपराधी अरेस्ट

On: April 28, 2025 5:31 PM
---Advertisement---

चान्हो: रांची के चान्हो क्षेत्र में शाम 23 अप्रैल को 2 अपराधियों ने एक घर में घुसकर दंपत्ति से बंदूक की नोंक पर लूटपाट की। उनके पास से मोबाइल, नकदी रुपये और जेवरात लूट लिए गए। इतना ही नहीं, दोनों को हथियार का भय दिखाकर बाइक से जंगल की ओर ले गए और पति के सामने ही महिला के साथ रेप किया। लोक लाज के भय से दंपत्ति ने इस घटना की जानकारी थाने में तुरंत नहीं दी।

अपराधियों ने जो मोबाइल लूटा था, उसी के जरिए दंपत्ति से लगातार पैसे की डिमांड की जाने लगी। डर की वजह से उन्होंने एक बार अपराधियों को 5 हजार रुपए भी दिए लेकिन बदमाशों ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद दंपत्ति ने चान्हो थाने में 26 अप्रैल को मामला दर्ज कराया और फिर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर खेलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। महज कुछ घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें दो सगे भाई राजेश उरांव और राजेंद्र उरांव शामिल है। जबकि एक आरोपी नाबालिग है, जिसे निरुद्ध किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल, नकद रुपये, चांदी की पायल, चांदी की अंगूठी को भी बरामद कर लिया गया है साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और एक मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now