---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

On: October 23, 2025 2:24 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां उधार पैसे मांगने को लेकर चार व्यक्तियों ने महिला समेत तीन लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। समय रहते ग्रामीणों की तत्परता से सभी के जान बच गई। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। लेकिन आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बीते बुधवार रात्रि 10 बजे की है। नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी मनोज कुमार चौरसिया ने चेचरिया दास मोहल्ला निवासी अनिल दास से अपना बकाया राशि मांगा।

लेकिन वह पैसा देने से इनकार करते हुए गाली गलौज देने लगा। जब मनोज चौरसिया गाली देने से मना किया तभी अनिल दास ने धमकी देते हुए वहां से चला गया। कुछ देर के बाद मनोज अपने दुकान चला गया तभी अनिल दास अपने चार भाइयों में श्रवण दास,अभय दास एवं सुनील दास के साथ उसके दुकान पहुंचे। वहां पहुंचकर चारों लोगों ने गाली गलौज देते हुए मनोज चौरसिया के साथ मारपीट करने लगे। घटना में मनोज चौरसिया को हल्की चोट भी आई है। मामला बढ़ता देख मनोज की पत्नी एवं बेटी घर से बाहर निकाल कर बीच बचाव करने लगी। तभी गुस्से में आकर हमलावरों ने दुकान में रखे पेट्रोल की बोतल निकालकर महिला समेत तीन लोगों पर पेट्रोल छिड़क दिया तथा आग लगाने की कोशिश की। इस बीच महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपी को धकेलते हुए महिला को बचा लिया। जब आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

वही ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नगर उंटारी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने घटनास्थल से पेट्रोल की खाली बोतल जब्त कर ली है। वहीं घटना के बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के मांग की है।

इधर नगर ऊंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टया पैसे के लेन-देन को लेकर मनोज के साथ विवाद की बात सामने आई है। थाना पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तथा आरोपी की गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का अमानवीय व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर