---Advertisement---

चाईबासा: 13 साल की नाबालिग के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

On: August 7, 2025 10:48 AM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया है। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, चार युवकों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अगले दिन आरोपी उसे नए कपड़े देकर बस में बैठाकर भाग गए। विरोध करने पर उन्होंने पीड़िता का मुंह दबाकर चुप कराया और किसी को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पास उसके पिता का फोन था, जिसे आरोपियों ने छीन लिया। किसी तरह घर पहुंचकर उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई। इसके बाद दोनों ने नजदीकी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर कुमारडुंगी और मंझारी थाने के प्रभारी अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां से फटे कपड़े बरामद हुए। पीड़िता के बयान के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी हाल ही में दो आरोपियों से दोस्ती हुई थी और सोमवार को एक आरोपी ने उसे उसकी मौसी के घर छोड़ने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।

पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराई गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now